मुंबई के खार में इमारत में आग लगी, दम घुटने से महिला की मौत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 23:42 IST2021-09-23T23:42:16+5:302021-09-23T23:42:16+5:30

Fire breaks out in building in Mumbai's Khar, woman dies of suffocation | मुंबई के खार में इमारत में आग लगी, दम घुटने से महिला की मौत

मुंबई के खार में इमारत में आग लगी, दम घुटने से महिला की मौत

मुंबई, 23 सितंबर मुंबई के उपनगर खार पश्चिम में बृहस्पतिवार शाम एक सात मंजिला इमारत में आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय लड़की सहित दो अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब सात बजे नूतन विला इमारत में आग लग गई और दमकल की गाड़ियां 20 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं।

उन्होंने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां और छह जेटी अन्य उपकरणों के साथ घटनास्थल पर भेजी गई हैं और आग बुझाने का काम देर रात तक जारी है।

आग की लपटें उस डक्ट में फैल गईं जिससे इमारत की बिजली के तार गुजरते हैं।

अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द इमारत के बड़े हिस्से में धुआं भर गया और दमकल कर्मियों को सांस लेने के उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ा।

उन्होंने संगीता ठाकुर (45) और पलक जगवानी (10) को बचाया, लेकिन उसी कमरे में फंसी हेमा जगवानी (40) का दम घुटने लगा और हिंदुजा अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in building in Mumbai's Khar, woman dies of suffocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे