जोधपुर के विश्वकर्मा टॉवर में लगी भीषण आग, भगदड़ में कई कर्मचारी घायल
By धीरज पाल | Updated: October 8, 2018 18:46 IST2018-10-08T18:42:15+5:302018-10-08T18:46:25+5:30
राजस्थान के शहर जोधपुर के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग पॉवर हाउस रोड स्थित विश्वकर्मा टावर पर आगी है।

जोधपुर के विश्वकर्मा टॉवर में लगी भीषण आग, भगदड़ में कई कर्मचारी घायल
जोधपुर, 08 अक्टूबर:राजस्थान के शहर जोधपुर के एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग पॉवर हाउस रोड स्थित विश्वकर्मा टावर पर आगी है। आग इतनी भीषण और तेज थी कि उसने पूरे बिल्डिंग को चपेट लिया। इसके बाद अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मची। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए।
#Rajasthan : Fire breaks out in a building complex in Shastri Nagar area in Jodhpur. Fire tenders at the spot and rescue operation underway. pic.twitter.com/yxxPyfipBr
— ANI (@ANI) October 8, 2018
एएनआई की खबर के मुताबिक यह आग शास्त्री नगर में स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी है। आग की खबर पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं, प्रशासन पूरी तरह से आग पर काबू पाने के लिए जुटी है। बिल्डिंग के अंदर कई बैंक कर्मचारी काम कर रहे थे। आग की लपटे देखकर वहां भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में कई कर्मचारी घायल हो गए।