मुंबई के कांदिवली ईस्ट में दामुनगर के पास भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में चार लोगों की मौत हो गई है।एएनआई एजेंसी के मुताबिक यह आग MIDC बस स्टॉप के पास दामु नगर में लगा है। प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है। घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से लेकर मुंबई तक आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना एक बार फिर मुंबई से है। एएआई एजेंसी के मुताबिक मुंबई के मलाड के मालवानी एरिया के पास झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग देर रात इन झोपड़ियों में आग लग गई। आग की सूचना पाकर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। वहीं, एरिया में मौजीद आस-पास मौजूद झोपड़ियों आग की चपेट में आग गए। जिससे अफरा-तफरी का माहौल फैल गया था।