लाइव न्यूज़ :

छात्रा का अश्‍लील वीडियो बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, मंत्री के निर्देश पर जांच समिति गठित

By भाषा | Updated: December 18, 2021 19:52 IST

Open in App

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 18 दिसंबर शाहजहांपुर जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक छात्रा का कथित रूप से अश्लील वीडियो बनाने, उसके द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में राज्य के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। इस संबंध में पुलिस ने कॉलेज की वार्डन तथा पीड़िता की चार सहपाठियों के विरूद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़ित छात्रा तीसरे दिन भी अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की वार्डन प्रीति वर्मा और उसकी चार सहपाठियों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, वार्डन और चार छात्राओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323, 306 तथा 511 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि शाहजहांपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। मंत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार से कमेटी बनाकर इसकी जांच कराने का निर्देश दिया है।

मंत्री ने बताया कि कुमार ने जांच कमेटी बना दी है जिसमें संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा लखनऊ कन्हैयालाल, बाराबंकी पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य राखी सैनी एवं बरेली पॉलिटेक्निक प्राचार्य नमिता वर्मा को शामिल किया गया है। समिति से शनिवार शाम तक जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

वहीं, छात्रा द्वारा कथित रूप से जहर खाने से पूर्व लिखा गया पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पत्र में छात्रा ने लिचाा है कि छात्रावास की वार्डन प्रीति वर्मा उसे प्रताड़ित करती थी और उसने अपनी करीबी छात्राओं की मदद से पीड़िता की नहाते हुए वीडियो भी बनवा लिया था।

वायरल हो रहे इस पत्र में पीड़िता ने उसकी पिटाई करने वाली छात्राओं के नामों का उल्लेख किया है और आशंका जतायी है कि उन्होंने ही वार्डन के कहने पर वीडियेा बनाया है।

पत्र के अनुसार, वार्डन ने पीड़िता को एक दिन अकेले बुलाकर उसका बाथरूम में बनाया गया वीडियो दिखाया और उसे धमकी भी दी। वार्डन चाहती थी कि पीड़िता उसके बच्चे की देखभाल करे।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि बस्ती जिले की रहने वाली 18 वर्षीय पॉलिटेक्निक की छात्रा ने बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि 18 वर्षीय एक छात्रा ने बृहस्पतिवार को नशीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उसे यहां भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारत अधिक खबरें

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय