युवती के साथ कथित बलात्कार मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: August 25, 2021 16:35 IST2021-08-25T16:35:48+5:302021-08-25T16:35:48+5:30

FIR registered against four in alleged rape case of girl | युवती के साथ कथित बलात्कार मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

युवती के साथ कथित बलात्कार मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने व इसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक पर सार्वजनिक करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शिकायत पर मंगलवार को चार लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि गत तीन अगस्त को एक युवक आशुतोष सिंह उसे झांसा देकर ले गया तथा तीन अन्य लोगों अजय, अशोक और एक अन्य अज्ञात के साथ मिल कर उसके साथ बलात्कार किया । त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों आरोपियों ने इस घटना से संबंधित वीडियो फेसबुक पर सार्वजनिक कर दिया, मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि युवती बालिग है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR registered against four in alleged rape case of girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे