हरिद्वार में आरटीआई कार्यकर्ता की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: December 7, 2020 17:14 IST2020-12-07T17:14:04+5:302020-12-07T17:14:04+5:30

FIR lodged in RTI worker death in Haridwar | हरिद्वार में आरटीआई कार्यकर्ता की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

हरिद्वार में आरटीआई कार्यकर्ता की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज

देहरादून, सात दिसंबर हरिद्वार में एक पार्टी के दौरान गोली लगने से एक आरटीआई कार्यकर्ता की मौत के मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रानीपुर पुलिस थानाध्यक्ष योगेश देव ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरटीआई कार्यकर्ता के दो सहयोगियों तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मृतक की पत्नी ने घटना को हादसे की बजाय हत्या बताया है।

आरटीआई कार्यकर्ता पंकज लांबा हाल में एक लड़की के घर में आयोजित पार्टी में कथित तौर पर उसे अपनी लाइसेंसी पिस्तौल दिखा रहे थे और उसी दौरान उस लड़की से गलती से ट्रिगर दब गया तथा लांबा की गर्दन में गोली लग गई थी।

कार्यकर्ता की पत्नी ने इसे हत्या बताते हुए लांबा के दो मित्रों, मानव और कासिम पर संदेह जताया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मानव, कासिम तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या सहित भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

लांबा ने उत्तराखंड में 300 करोड़ रुपये से अधिक के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged in RTI worker death in Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे