मेघालय के राज्यपाल के फर्जी ट्विटर अकाउंट मामले में प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: April 18, 2021 18:18 IST2021-04-18T18:18:31+5:302021-04-18T18:18:31+5:30

FIR lodged in fake Twitter account of Meghalaya Governor | मेघालय के राज्यपाल के फर्जी ट्विटर अकाउंट मामले में प्राथमिकी दर्ज

मेघालय के राज्यपाल के फर्जी ट्विटर अकाउंट मामले में प्राथमिकी दर्ज

शिलांग, 18 अप्रैल मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नाम से कई फर्जी ट्विटर खातों का पता लगने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राजभवन द्वारा शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक के समक्ष मामला उठाया गया था जिसके बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राजभवन सचिव प्रवीण बक्शी ने मलिक के नाम से चल रहे फर्जी अकाउंट की सूची पुलिस को दी थी।

बक्शी ने कहा, ‘‘ इन अकाउंट पर अपमानजनक और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की गई जो मेघालय के राज्यपाल के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित है और जो उनके विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती।’’

उन्होंने बताया कि इन आकउंट को धोखाधड़ी के इरादे से, जालसाजी करने, राज्यपाल की छवि को नुकसान पहुंचाने एवं धूमिल करने के इरादे से बनाया गया जो सूचना प्रौद्योगिकी कानून का उल्लंघन है।

अधिकारी ने बताया कि मलिक ने 24 मार्च को सत्यपालमलिक6 नाम से अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया था लेकिन उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर कम से कम आठ अन्य अकाउंट चलाए जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged in fake Twitter account of Meghalaya Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे