लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha Election 2020: रिजॉर्ट पहुंचे कांग्रेसी विधायक, लॉकडाउन के उल्‍लंघन पर होटल मालिक पर एफआईआर

By निखिल वर्मा | Updated: June 7, 2020 18:38 IST

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में लगातार फूट की खबरें आ रही हैं. पिछले चार दिनों में तीन विधायकों ने पाला बदल लिया है.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने तीन जून को इस्तीफे दिये थे, वहीं ब्रजेश मेरजा ने पांच जून को पार्टी छोड़ दी थी। 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 65 रह गयी है।राज्यसभा की 18 खाली सीटों पर आने वाले 19 जून को चुनाव होने हैं।

गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में खलबली मची हुई है। पिछले तीन महीनों में आठ विधायकों के इस्तीफे के चलते कांग्रेस चुनाव से पहले अपने विधायकों को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में उसने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में ठहराया है। गुजरात के राजकोट जिले में जिस रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायक ठहरे हैं, उसके मालिकों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघ करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। रविवार को पुलिस ने नीलसिटी रिजॉर्ट के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लॉकडाउन के अधिसूचना के अनुसार होटलों और रेस्‍टोरेंटों के 8 जून तक खुलने पर रोक लगाई गई थी। यह एफआईआर यूनिवर्सिटी रोड थाने में लिखाई गई है। केंद्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार होटल और रेस्‍टोरेंट सोमवार  (8 जून( से अपना कामकाज बहाल कर सकते हैं, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र के कांग्रेस विधायक शनिवार को ही राजकोट के इस रिजॉर्ट में ठहराए गए थे।

शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि उत्तर गुजरात के अनेक पार्टी विधायकों को बनासकांठा जिले में अंबाजी के पास एक रिसॉर्ट में भेजा गया है, वहीं दक्षिण तथा मध्य गुजरात के विधायकों को आणंद में निजी बंगलों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सौराष्ट्र क्षेत्र के विधायकों को राजकोट के एक रिसॉर्ट में रहने को भेजा गया है।

दोशी के अनुसार, ‘‘पार्टी आलाकमान ने विधायकों को अपने काम पूरे करने के बाद शनिवार को आणंद, अंबाजी तथा राजकोट के रिसॉर्टों में पहुंचने को कहा था। वे अपने विधानसभा क्षेत्रों की जोन वार स्थिति के आधार पर इन रिसॉर्ट में पहुंच रहे हैं। इनमें से कई पहुंच चुके हैं और बाकी जल्द पहुंच जाएंगे।’’ 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों से बातचीत करेंगे और मौजूदा स्थिति तथा आगामी राज्यसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे। दोशी ने कहा कि ये विधायक गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के दिन तक इन रिसॉर्ट में रह सकते हैं।

राज्यसभा चुनाव में कांटे की टक्करराज्य की 183 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 103 और विपक्षी दल कांग्रेस के 66 विधायक हैं। राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हाल ही में भाजपा ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरी अमीन को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। 

टॅग्स :राज्यसभा चुनावगुजरातकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट