वित्त मंत्री समझें कि एक ही चीज बार-बार करने से सुर्खियां बनती हैं और कुछ नहीं: रमेश

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:39 IST2021-06-28T21:39:30+5:302021-06-28T21:39:30+5:30

Finance minister understand that doing same thing over and over makes headlines and nothing else: Ramesh | वित्त मंत्री समझें कि एक ही चीज बार-बार करने से सुर्खियां बनती हैं और कुछ नहीं: रमेश

वित्त मंत्री समझें कि एक ही चीज बार-बार करने से सुर्खियां बनती हैं और कुछ नहीं: रमेश

नयी दिल्ली, 28 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार को की गई कई प्रमुख घोषणाओं के बाद उन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें समझना होगा कि बार-बार एक ही चीज करने से सिर्फ फिर से सुर्खियां बनती हैं और कुछ नहीं होता।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्ज गारंटी योजनाओं से भारत की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की गारंटी नहीं मिल सकी। वित्त मंत्री को इसका अहसास करना होगा कि बार-बार एक ही चीज से सिर्फ एक बार फिर सुर्खियां बनती हैं, और कुछ नहीं होता।’’

वित्त मंत्री की घोषणाओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तारीफ किए जाने को लेकर रमेश ने यह भी कहा, ‘‘पहले प्रधानमंत्री निर्देश देते हैं। फिर वित्त मंत्री घोषणा करती हैं। प्रधानमंत्री सराहना करते हैं। वाह! सुर्खियां बनाए रखने के लिए ऐसी जुगलबंदी है, जबकि अर्थव्यवस्था मंदी में है।’’

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के इरादे से स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिये 1.1 लाख करोड़ रुपये की रिण गारंटी योजना समेत विभिन्न उपायों की घोषणा की।

साथ ही उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के लिये आपातकाल ऋण गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत सीमा 50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये किये जाने का ऐलान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Finance minister understand that doing same thing over and over makes headlines and nothing else: Ramesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे