नयी दिल्ली, एक फरवरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट की प्रति राज्यसभा में भी पेश की।
लोकसभा में बजट भाषण समाप्त करने के बाद उन्होंने राज्यसभा में 2021-22 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण (बजट) पेश किया।
इसके साथ ही उन्होंने राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 की धारा 3 (1) के तहत मध्याविध राजकोषीय नीति और राजकोषीय नीति योजना विवरण तथा वृहद आर्थिक रुपरेखा विवरण भी पेश किया।
वित्त मत्री ने वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट भी पेश की।
इसके बाद उच्च सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।