आज हो सकता है अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट, AIIMS में हैं भर्ती

By स्वाति सिंह | Published: April 8, 2018 10:16 AM2018-04-08T10:16:10+5:302018-04-08T12:21:13+5:30

अरुण जेटली(65) किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं । वह सोमवार (2 अप्रैल )से कार्यालय भी नहीं जा रहे थे।  राज्यसभा के लिए पुन निर्वाचित होने के बाद अभी तक उन्होंने संसद की सदस्यता की शपथ भी नहीं ली है।

Finance minister Arun Jaitley's kidney transplant operation likely to be today | आज हो सकता है अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट, AIIMS में हैं भर्ती

आज हो सकता है अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट, AIIMS में हैं भर्ती

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली रविवार को नई दिल्ली में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के नेता शनिवार से देश की प्रमुख चिकित्सा संस्थान में डाक्टर्स की देख-रेख में हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली को शुक्रवार को एम्स में भर्ती किया गया था। 

ये भी पढ़े: 'मुल्क में किया जा रहा खौफ का माहौल पैदा, उन लोगों का है रोल जिन्होंने गांधी को मारी गोली' 

जेटली(65) किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं । वह सोमवार (2 अप्रैल )से कार्यालय भी नहीं जा रहे थे।  राज्यसभा के लिए पुन निर्वाचित होने के बाद अभी तक उन्होंने संसद की सदस्यता की शपथ भी नहीं ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट करने से जुड़ी सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं।

जेटली ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए अपनी बीमारी की सूचना दी थी। वह अगले सप्ताह 10 वें भारत- ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता में भाग लेने लंदन जाने वाले थे लेकिन उनकी यह यात्रा रद्द कर दी गयी है। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरा किडनी से संबंधित समस्याओं तथा कुछ संक्रमणों का इलाज चल रहा है।' हालांकि उन्होंने बीमारी की ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने बताया कि 'अभी नियंत्रित माहौल में घर से ही काम कर रहा हूं। मेरा आगे का इलाज मेरे चिकित्सकों के परामर्श पर निर्भर करेगा।'

ये भी पढ़ें: बोले BJP सांसद, दो अप्रैल के आंदोलन के बाद से दलितों को किया जा रहा प्रताड़ित

जेटली का ऑपरेशन अपोलो हॉस्पिटल के किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप गुलेरिया के करने वाले हैं. डॉ संदीप एम्स के निदेशक एवं जेटली के पारिवारिक मित्र रणदीप गुलेरिया के भाई हैं। जेटली का सितंबर 2014 में बैरिएट्रिक ऑपरेशन हुआ था। लंबे समय से मधुमेह के कारण वजन बढ़ने की समस्या के निदान के लिए यह ऑपरेशन किया गया था। यह ऑपरेशन पहले मैक्स हॉस्पीटल में हुआ था पर बाद में कुछ दिक्कतें आने के कारण उन्हें एम्स स्थानांतरित किया गया था। कुछ साल पहले उनके हृदय का भी ऑपरेशन हुआ था।

(भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: Finance minister Arun Jaitley's kidney transplant operation likely to be today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे