बोले BJP सांसद, दो अप्रैल के आंदोलन के बाद से दलितों को किया जा रहा प्रताड़ित

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 8, 2018 07:41 AM2018-04-08T07:41:19+5:302018-04-08T07:41:19+5:30

उदित राज ने एक ट्वीट में कहा कि दो अप्रैल को हुए आंदोलन में हिस्सा लेने वाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही है और यह रुकना चाहिए। 

Dalits who participated in agitation on 2 April are being tortured says bjp mp udit raj | बोले BJP सांसद, दो अप्रैल के आंदोलन के बाद से दलितों को किया जा रहा प्रताड़ित

बोले BJP सांसद, दो अप्रैल के आंदोलन के बाद से दलितों को किया जा रहा प्रताड़ित

नई दिल्ली , 8 अप्रैलः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद उदित राज ने शनिवार रात को आरोप लगाया कि इस सप्ताह के शुरू में भारत बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में उनके दलित समुदाय के सदस्यों को 'प्रताड़ित' किया जा रहा है। उदित राज ने एक ट्वीट में कहा कि दो अप्रैल को हुए आंदोलन में हिस्सा लेने वाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही है और यह रुकना चाहिए। 


उन्होंने कहा  'दो अप्रैल के बाद दलितों को देशभर में प्रताड़ित किया जा रहा है , बाडमेर , जालौर , जयपुर , ग्वालियर , मेरठ , बुलंदशहर, करौली और अन्य स्थानों के लोगों के साथ ऐसा हो रहा है। न केवल आरक्षण विरोधी बल्कि पुलिस भी उन लोगों को पीट रही है। फर्जी मामले लगा रही है।' 


उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से सांसद उदित राज ने कहा कि ग्वालियर में उनके द्वारा चलाये जा रहे दलित संगठन के एक कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया गया। हालांकि उसने कुछ भी गलत नहीं किया था। 



उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति / जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम को कथित रूप से कमजोर किये जाने के खिलाफ दो अप्रैल को किये गये भारत बंद के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गये थे। 
(खबर इनपुट-भाषा)

Web Title: Dalits who participated in agitation on 2 April are being tortured says bjp mp udit raj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे