फराह खान के पति शिरीष कुंदर का LG पर तंज, मिला यह जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 16, 2018 18:57 IST2018-06-16T18:57:25+5:302018-06-16T18:57:25+5:30

नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठने का छठा दिन है।

Filmmaker Shirish Kunder Tweets on LG Responds | फराह खान के पति शिरीष कुंदर का LG पर तंज, मिला यह जवाब

फराह खान के पति शिरीष कुंदर का LG पर तंज, मिला यह जवाब

नई दिल्ली, 16 जून: नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एलजी अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठने का छठा दिन है। आम आदमी पार्टी से एलजी की नाराजगी तो जगजाहिर है। लेकिन अब फराह खान के पति और बॉलीवुड फिल्ममेकर शिरीष कुंदर ने भी एलजी पर तंज किया है। 

फिल्ममेकर शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर ऐसा ट्वीट किया कि लोगों की हंसी नहीं रूकी। शिरीष कुंदर ने एलजी पर निशाना साधते हुए मल्टिनैशनल इल्केक्ट्रॉनिक्स कंपनी 'LG' को टैग करते हुए ट्वीट किया है- ' LG, क्या दिल्ली में आपका कोई सर्विस सेंटर है? LG यहाँ काम नहीं कर रहा। और दूसरों को काम भी नहीं करने दे रहा।' 

शिरीष के इस ट्वीट का  LG ने जवाब भी दिया। LG ने जवाब देते हुए कहा, आपकी हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया अपने कॉन्टैक्ट डीटेल्स हमें सीधे मेसेज करें ताकि हम जल्द ही आपकी मदद कर सकें।

बता दें कि इस रिट्वीट के बाद लोगों ने LG के भी जमकर मजे लिए। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जवाब देने वाले को देख लेना चाहिए था कि शिरीष आखिर कहना क्या चाहते थे। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के दिग्गज चार नेता सोमवार शाम से अपनी मांगों को लेकर उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह धरने पर रही रहेंगे। इस बीच मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Filmmaker Shirish Kunder Tweets on LG Responds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे