दिल्ली कांग्रेस में झगड़ाः पीसी चाको को हटाओ और किसी बाहरी को दिल्ली का अध्यक्ष मत बनाओ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 07:52 PM2019-10-16T19:52:18+5:302019-10-16T19:52:18+5:30

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को हटाने की मांग करते हुए भी दूसरा हस्ताक्षर अभियान चलाया है। दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘नए अध्यक्ष के तौर पर कीर्ति आजाद के नाम की चर्चा हुई थी।

Fights in Delhi Congress: Remove PC Chacko and do not make any outsider President of Delhi | दिल्ली कांग्रेस में झगड़ाः पीसी चाको को हटाओ और किसी बाहरी को दिल्ली का अध्यक्ष मत बनाओ

स्थानीय नेताओं ने बाहरी व्यक्ति को नया अध्यक्ष बनाने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

Highlightsनेताओं का कहना है कि हस्ताक्षर वाले पत्रों को इस सप्ताह के आखिर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा जाएगा। हाल ही में आजाद को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा हुई थी।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नए अध्यक्ष के तौर पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के नाम की चर्चा के बीच पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने बाहरी व्यक्ति को नया अध्यक्ष बनाने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

सूत्रों के मुताबिक दिल्लीकांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को हटाने की मांग करते हुए भी दूसरा हस्ताक्षर अभियान चलाया है। दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘नए अध्यक्ष के तौर पर कीर्ति आजाद के नाम की चर्चा हुई थी।

यह नाम हमारी पार्टी के ज्यादातर नेताओं और कार्यकर्ताओं को अस्वीकार्य है।’’ इन दोनों हस्ताक्षर अभियानों में शामिल नेताओं का कहना है कि हस्ताक्षर वाले पत्रों को इस सप्ताह के आखिर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में आजाद को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा हुई थी। वह इसी साल फरवरी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। आजाद पहले भाजपा में थे। 

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 51 जिला एवं शहर अध्यक्ष नियुक्त किए

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की नयी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन के बाद मंगलवार को 51 जिला एवं शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की।

पिछले दिनों हुए सोनभद्र हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवारों के सदस्यों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलवाने वाले युवा आदिवासी नेता रामराज गोंड को सोनभद्र कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष और चार युवा नेताओं को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही कई महासचिवों एवं सचिवों की नियुक्ति की गई थी तथा वरिष्ठ नेताओं वाली एक सलाहकार समिति भी बनाई गई थी। 

Web Title: Fights in Delhi Congress: Remove PC Chacko and do not make any outsider President of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे