महिला उप निरीक्षक ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: January 2, 2021 01:02 IST2021-01-02T01:02:01+5:302021-01-02T01:02:01+5:30

महिला उप निरीक्षक ने आत्महत्या की
बुलंदशहर, एक जनवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला पुलिस उप निरीक्षक ने शुक्रवार की रात किराये के अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गयी है । वह शामली जिले की रहने वाली थीं। वह 2015 में पुलिस बल में शामिल हुयी थीं।
सिंह ने बताया कि वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं । पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया । उनके कमरे से पवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।