पिता ने बेटे को गोली मारी

By भाषा | Updated: December 4, 2020 23:13 IST2020-12-04T23:13:38+5:302020-12-04T23:13:38+5:30

Father shot son | पिता ने बेटे को गोली मारी

पिता ने बेटे को गोली मारी

जयपुर,चार दिसंबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को पत्नी से झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपने युवा बेटे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि घटना जोगणी माल गांव की है जहां बृहस्पतिवार शाम को नाथू और उसकी पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर झगड़ा हो गया था। बड़े बेटे रमन ने झगडे में हस्तक्षेप करते हुए मां का पक्ष लिया। इस पर नाथू नाराज हो गया।

थानाधिकारी रमेश चंद ने बताया कि देर रात जब रमन एक शादी से लौटा तो पिता ने घर के बाहर उसे गोली मार दी। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। युवक बस क्लीनर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father shot son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे