झांसी में दो बच्चों की हत्या के बाद पिता ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: May 24, 2021 12:36 IST2021-05-24T12:36:51+5:302021-05-24T12:36:51+5:30

झांसी में दो बच्चों की हत्या के बाद पिता ने की आत्महत्या
झांसी (उप्र), 24 मई जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र के रानीपुर कस्बे में एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति अपने दो बच्चों को कपड़े दिलाने के नाम पर घर से बाहर निकला था और बाद में तीनों के शव एक कुएं में तैरते मिले।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि लाड़गंज रानीपुर का रहनेवाला रईस यादव (45) अपने दो बच्चों हर्ष (12) और अंश (आठ) को लेकर नए कपड़े दिलाने के बहाने घर से निकला था। रविवार तक उसके घर नहीं आने पर खोजबीन तेज हुई तो गांव के पास एक कुएं में इनके शव मिले।
उन्होंने बताया कि बच्चों के सिर पर चोट के निशान और व्यक्ति के हाथ व गले पर धारदार हथियारों के निशान मिले हैं। वहीं, घटनास्थल के पास खून से सनी ईंट एवं शेविंग ब्लेड मिलने से ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने पहले बच्चों की हत्या की और फिर आत्महत्या की।
पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों से पता चला कि शनिवार सुबह शराब पीने को लेकर व्यक्ति का पत्नी अर्चना से खूब झगड़ा हुआ था।
मामले में जांच जारी है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।