करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

By भाषा | Updated: January 2, 2021 14:24 IST2021-01-02T14:24:59+5:302021-01-02T14:24:59+5:30

Father and son die of electrocution | करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

बदायूं (उप्र), दो जनवरी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात पानी की एक मोटर में करंट आ जाने से उसकी चपेट में आकर एक पिता-पुत्र की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर के रहने वाले अरविंद (22) शुक्रवार रात घर में लगी पानी की मोटर चलाने गये थे, इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गये ।

उन्होंने बताया कि चीख पुकार सुनकर कुछ दूरी पर बैठे उसके पिता नेकपाल (50) वहां पहुंचे और हड़बड़ी में अरविंद को हाथ से ही छुड़ाने का प्रयास करने लगे और वह भी करंट की चपेट में आ गये।

मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बरेली के एक अस्पताल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि बरेली पहुंचने के कुछ समय बाद ही दोनों की मौत हो गई।

दातागंज कोतवाली के पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father and son die of electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे