गोरखपुर में पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

By भाषा | Updated: December 16, 2021 19:15 IST2021-12-16T19:15:33+5:302021-12-16T19:15:33+5:30

Father and son commit suicide by hanging in Gorakhpur | गोरखपुर में पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

गोरखपुर में पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

गोरखपुर, 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र में घरेलू विवाद से क्षुब्ध पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामविलास पटेल (48) और उसके 22 वर्षीय पुत्र आकाश ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि रामविलास मुंबई में काम करता था और वह करीब 15 दिन पहले अपने घर लौटा था। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम रामविलास का किसी बात को लेकर पत्नी शंभू देवी से झगड़ा हुआ था और इस दौरान पुलिस ने पहुंचकर मामला सुलझा दिया था।

सूत्रों ने बताया कि देर शाम रामविलास ने एक बार फिर विवाद होने पर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उसके बेटे आकाश ने बीच-बचाव की कोशिश की तो रामविलास ने उसे भी पीट दिया और इससे क्षुब्ध होकर आकाश ने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि इसकी खबर मिलने के बाद रामविलास ने भी गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने रामविलास का शव पेड़ से लटकता पाकर पुलिस को खबर की पुलिस ने रामविलास और आकाश के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father and son commit suicide by hanging in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे