शख्स ने पहले खुद किया धर्मांतरण, फिर पत्नी पर इस्लाम धर्म कुबूल करने का बना रहा था दवाब, गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 28, 2021 11:26 IST2021-06-28T11:26:51+5:302021-06-28T11:26:51+5:30

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से अवैध धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है , जहां खुद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ धर्मांतरण करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है । पत्नी ने कहा कि ऐसे करने से मना करने पर वह उसके साथ मारपीट भी करता है ।

fatehpur up news illegal conversion man arrested for forcing wife to accept islam | शख्स ने पहले खुद किया धर्मांतरण, फिर पत्नी पर इस्लाम धर्म कुबूल करने का बना रहा था दवाब, गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपति ने पत्नी और परिवार पर जबरन धर्मांतरण करने के लिए बनाया दवाब पत्नी ने पुलिस थाने में पति के खिलाफ की शिकायत, गिरफ्तार आरोपी की मां ने बताया कि दिल्ली में उसने डेढ़ महीने पहले इस्लाम धर्म को कूबुल कर लिया

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला से अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आ रहा है । अवैध धर्मांतरण का मामला लेकर थाने पहुंची महिला पूनम सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसके पति विजय सोनकर उस पर जबरन इस्लाम धर्म कुबूल करने के लिए दबाव बना रहा है पर जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो विजय ने उसके साथ मारपीट की और परिवार वालों पर भी ऐसा करने के लिए दवाब बना रहा है ।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति दिल्ली के किसी मौलाना के बहकावे में आकर डेढ़ महीने पहले ही धर्मांतरण कर इस्लाम धर्म को अपना चुका है । अब वह पूरे परिवार पर धर्मांतरण करने का दबाव बना रहा है । इतना ही नहीं पूनम ने बताया कि विजय अपनी बहन की शादी किसी मुस्लिम युवक से कराना चाह रहा है । महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है ।

आपको बता दें फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के पुरमई गांव का रहने वाला विजय सोनकर दिल्ली में रहकर ड्राइविंग का काम करता था ।  उसकी मां ने रानी देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2016 में कौशांबी जिले के अफजलपुरवारी गांव में विजय शंकर सोनकर की बेटी पूनम सोनकर से हुई थी । शादी के बाद भी वह दिल्ली में ही ड्राइविंग का काम करता था लेकिन पिछले महीने जब वह घर लौटा तो विजय से मौलाना शकील बन चुका था और घर में ही नमाज पढ़ा करता और इस्लाम धर्म को ताकतवर बताते हुए । अपनी पत्नी समेत परिवार वालों पर भी धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाया करता था ।

पुलिस ने मामले में शिकायतकर्ता के पति के साथ दो अज्ञात के खिलाफ अवैध धर्मांतरण का केस दर्ज कर लिया है । मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आपको बताते दें कि अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार उमर गौतम फतेहपुर के पंथुवा गांव का रहने वाला है ।
 

Web Title: fatehpur up news illegal conversion man arrested for forcing wife to accept islam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे