मुसलमानों को अपनी जान और संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं पैगंबर मोहम्मदः फारूक अब्दुल्लाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2022 07:21 IST2022-06-18T07:13:15+5:302022-06-18T07:21:20+5:30

फारूक अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए थे।

Farooq Abdullah said Prophet Muhammad is more dear to Muslims than his own life and property | मुसलमानों को अपनी जान और संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं पैगंबर मोहम्मदः फारूक अब्दुल्लाह

मुसलमानों को अपनी जान और संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं पैगंबर मोहम्मदः फारूक अब्दुल्लाह

Highlightsफारूक अब्दुल्लाह ने कहा, अल्लाह के अंतिम रसूल पैगंबर मोहम्मद का व्यक्तित्व किसी और जैसा नहीं थाजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने क्षेत्र में चिरस्थायी शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। 

श्रीनगरः शनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पैगंबर मोहम्मद प्रत्येक मुसलमान को अपनी जान और संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं। फारूक अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए थे।

भाजपा ने दोनों को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को यहां दरगाह हजरतबल में जुमे की नमाज अदा की। श्रीनगर के लोकसभा सांसद अब्दुल्ला ने वहां के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद प्रत्येक मुसलमान को अपनी जान और संपत्ति से भी अधिक प्रिय हैं।

नेकां के अध्यक्ष ने कहा, “इस्लाम में केंद्रीय इंसानी शख्सियत और अल्लाह के अंतिम रसूल पैगंबर मोहम्मद का व्यक्तित्व किसी और जैसा नहीं था। कोई भी कभी भी उनके जैसा पूर्ण नहीं हो सकता है, लेकिन हम सभी को उनके श्रद्धेय, पवित्र नक्शेकदम पर चलने का प्रयास करना चाहिए।” जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में चिरस्थायी शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। 

Web Title: Farooq Abdullah said Prophet Muhammad is more dear to Muslims than his own life and property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे