लाइव न्यूज़ :

फारूक अब्दुल्ला अपनी पार्टी के दिवंगत नेता वजीर के परिजनों से मिलने जम्मू पहुंचे

By भाषा | Updated: September 15, 2021 15:28 IST

Open in App

जम्मू, 15 सितंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत त्रिलोचन सिंह वजीर के यहां गांधी नगर स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके के एक फ्लैट से बीते बृहस्पतिवार को विधानसभा के पूर्व सदस्य वजीर का शव सड़ी हुई हालत में बरामद हुआ था। वह 67 वर्ष के थे।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा और अन्य पार्टी नेताओं के साथ अब्दुल्ला ने वजीर के लिए आयोजित एक विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।

वजीर की हत्या के मामले में पेशे से ड्राइवर राजेंद्र चौधरी ऊर्फ राजू गंजा को गिरफ्तार किया गया है और संदेह है कि वह हत्या की साजिश में शामिल था। पुलिस को इस मामले में दो और संदिग्धों अमृतसर के हरप्रीत सिंह (31) और जम्मू के हरमीत सिंह की भी तलाश है।

पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक वजीर की मौत कनपटी पर गोली लगने के कारण हुई।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

प्रांतीय अध्यक्ष राणा के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां एक संयुक्त बयान में कहा, “मौत को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं, ऐसे में सच को सामने लाने के लिये सीबीआई जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि जांच को तेजी से पूरा किया जाना चाहिए जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

बयान में कहा गया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल वजीर की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

ज़रा हटकेसर मेरी शादी होने वाली है, आप मुझे पास कर दें?, किसी ने लिख डाला लव लेटर?, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विवि के छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में...

भारत अधिक खबरें

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव