जींद में किसानों ने भाजपा की बैठक का विरोध किया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:28 IST2021-09-10T20:28:11+5:302021-09-10T20:28:11+5:30

Farmers protest against BJP meeting in Jind | जींद में किसानों ने भाजपा की बैठक का विरोध किया

जींद में किसानों ने भाजपा की बैठक का विरोध किया

जींद, 10 सितंबर हरियाणा के जींद जिले में भाजपा के कार्यालय में शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में चल रही बैठक का किसानों ने विरोध किया। हंगामें की वजह से ढांडा को पुलिस सुरक्षा में बैठक स्थल से ले जाया गया।

भाजपा कार्यालय में स्थानीय तथा शहरी निकाय को लेकर पिछले दो दिनों से बैठकें चल रही थीं। शुक्रवार को पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा पार्टी कार्यालय में पहुंचे थे जिसकी जानकारी मिलने पर किसान कार्यालय पहुंच गए।

किसा संगठनों के संयुक्त मंच ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के नेता सतबीर पहलवान ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने स्पष्ट तौर पर भाजपा, जजपा विधायकों, सांसदों तथा मंत्रियों का बहिष्कार किया हुआ है। बावजूद इसके विधायक, मंत्री व सांसद बैठकों का आयोजन कर किसानों को उकसा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers protest against BJP meeting in Jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे