किसान संगठन 8 दिसंबर को करेंगे 'भारत बंद', दिल्ली में ऑटो, टैक्सी संघ भी इस बंद में होंगे शामिल

By अनुराग आनंद | Updated: December 7, 2020 07:13 IST2020-12-07T07:07:42+5:302020-12-07T07:13:01+5:30

किसान संगठनों ने साफ शब्दों में नरेंद्र मोदी सरकार से कह दिया है कि तीनों कानून वापस लेने तक आंदोलन सतत जारी रहेगा।

Farmers' organizations will 'Bharat Bandh' on December 8, auto, taxi associations in Delhi will also join this bandh | किसान संगठन 8 दिसंबर को करेंगे 'भारत बंद', दिल्ली में ऑटो, टैक्सी संघ भी इस बंद में होंगे शामिल

किसान ऐलान 8 को पूरी तरह से होगा भारत बंद (फाइल फोटो)

Highlightsऑटो और टैक्सी संघों ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को बुलाए गए 'भारत बंद' के समर्थन का फैसला किया है।किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को देश भर में बंदी और 9 दिसंबर को छठे राउंड की बातचीत को लेकर बड़ा ऐलान किया।

नयी दिल्ली:  केंद्र कू नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं। किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और 8 दिसंबर को उनका भारत बंद भी होकर रहेगा।

दिल्ली सीमा पर डटे किसान नेताओं ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सारी जानकारी दी है। दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर किसान संगठनों की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। किसान संगठनों ने सरकार को बड़ा और कड़ा संदेश दिया है। किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को देश भर में बंदी और 9 दिसंबर को छठे राउंड की बातचीत को लेकर बड़ा ऐलान किया।

Farmers Protest: लेखी आश्वासन देण्यासाठी सरकार तयार, आज तरी तोडगा निघणार का? | National - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी यूनियन ने भी किया भारत बंद में शामिल होने का ऐलान

इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली में आगामी मंगलवार को यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शहर के कुछ ऑटो और टैक्सी संघों ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को बुलाए गए 'भारत बंद' के समर्थन का फैसला किया है।

हालांकि, कई अन्य संघों ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने के बावजूद सेवाएं सामान्य तौर पर जारी रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि कई आटो-टैक्सी संगठन आठ दिसंबर के भारत बंद में शामिल होंगे।

Sangwan withdraws support to Haryana govt over farmers

उन्होंने कहा कि किसानों को अपना समर्थन जताने के लिए विभिन्न बस एवं टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधि रविवार को सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Farmers' organizations will 'Bharat Bandh' on December 8, auto, taxi associations in Delhi will also join this bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे