किसानों ने होल्ला मोहल्ला उत्सव में सभा की

By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:00 IST2021-03-28T20:00:30+5:302021-03-28T20:00:30+5:30

Farmers gather in Holla Mohalla festival | किसानों ने होल्ला मोहल्ला उत्सव में सभा की

किसानों ने होल्ला मोहल्ला उत्सव में सभा की

आनंदपुर साहिब (पंजाब), 28 मार्च केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को पंजाब के आनंदपुर साहिब में होल्ला मोहल्ला उत्सव में एक सभा की।

‘किसाना दा महाकुंभ’ में बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की जिसे किसान संघों के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की और उनकी मांगों को नज़रअंदाज़ करने को लेकर केंद्र सरकार को चेताया।

उन्होंने कहा कि किसान चार महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को अबतक नहीं माना है।

किसान नेता रूलदू सिंह ने कहा कि तीन कृषि कानून छोटे व्यापारियों समेत समाज के हर तबके को प्रभावित करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं।

सिंह ने कहा कि हर गांव समितियां गठित करे और आंदोलन को आगे ले जाने के लिए नए नेतृत्व को चुने।

सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत विफल हो चुकी है। सरकार ने कहा है कि ये कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं।

इस बीच, पिछले वर्षों की तुलना में ऐतिहासिक होल्ला मोहल्ला उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद कोविड-19 के कारण कम रही।

तीन दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ‘निहंग’ जुलूस निकालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers gather in Holla Mohalla festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे