चक्रवात ताउते के कारण कोंकण में किसानों की फसलों को हुआ नुकसान : नवाब मलिक
By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:39 IST2021-05-17T18:39:50+5:302021-05-17T18:39:50+5:30

चक्रवात ताउते के कारण कोंकण में किसानों की फसलों को हुआ नुकसान : नवाब मलिक
मुंबई 17 मई महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ताउते के कारण राज्य के कोंकण क्षेत्र के किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
मलिक ने कहा कि तूफान की वजह से हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश के कारण कोविड-19 के 193 मरीजों को बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में बनाए गए अस्थायी केन्द्र में स्थानांतरित किया गया है।
मलिक ने एक बयान में कहा, ‘‘ तूफान के कारण कोंकण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों की फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।