किसान की गोली मारकर हत्या : पूछताछ के लिए पत्नी और बेटा हिरासत में

By भाषा | Updated: October 21, 2021 21:13 IST2021-10-21T21:13:51+5:302021-10-21T21:13:51+5:30

Farmer shot dead: Wife and son in custody for questioning | किसान की गोली मारकर हत्या : पूछताछ के लिए पत्नी और बेटा हिरासत में

किसान की गोली मारकर हत्या : पूछताछ के लिए पत्नी और बेटा हिरासत में

बांदा (उत्तर प्रदेश), 21 अक्टूबर बांदा जिले में जसपुरा थानाक्षेत्र के नांदादेव गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शक के आधार पर किसान की पत्नी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नांदादेव गांव में बुधवार की रात घर के बाहर सो रहे किसान कमल बाबू सिंह चौहान (40) की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक किसान की पत्नी और उसके बेटे बार-बार बयान बदल रहे हैं जिसके बाद शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि किसान के बाएं कंधे और सीने में गोली लगने का निशान है। शव के पास हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer shot dead: Wife and son in custody for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे