संभल में किसान की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: May 23, 2021 17:34 IST2021-05-23T17:34:38+5:302021-05-23T17:34:38+5:30

Farmer shot dead in Sambhal | संभल में किसान की गोली मारकर हत्या

संभल में किसान की गोली मारकर हत्या

संभल (उप्र), 23 मई जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि कल रात गुन्नौर थाना क्षेत्र के खिरकवारी गांव में दलवीर यादव (40) की अवधेश यादव नामक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कल सुबह दोनों के बीच खेत पर रास्ते से निकलने को लेकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई थी तथा फिर शाम को भी झगड़ा हुआ। इस दौरान अवधेश ने दलवीर की गोली मारकर हत्या कर दी।

मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer shot dead in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे