होशियारपुर में किसान की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 15, 2021 17:04 IST2021-11-15T17:04:58+5:302021-11-15T17:04:58+5:30

Farmer shot dead in Hoshiarpur | होशियारपुर में किसान की गोली मारकर हत्या

होशियारपुर में किसान की गोली मारकर हत्या

होशियारपुर, 15 नवंबर पंजाब में होशियारपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर नंगल फरीद गांव में सोमवार को दो अज्ञात हमलावरों ने 45 वर्ष के एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सोमवार सुबह जब परमिंदर सिंह अपने खेतों में सिंचाई कर रहा था, तभी कार में आये दो हथियारबंद हमलावरों ने उन पर गोलीबारी की। दोनों हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल परमिंदर को जालंधर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह हीर ने कहा कि अलर्ट जारी कर दिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस ने कहा कि परमिंदर की हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer shot dead in Hoshiarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे