किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 20, 2021 23:38 IST2021-03-20T23:38:42+5:302021-03-20T23:38:42+5:30

Farmer leader Joginder Singh Ugrahan infected with Corona virus | किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां कोरोना वायरस से संक्रमित

किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां कोरोना वायरस से संक्रमित

चंडीगढ़, 20 मार्च केंद्र सरकार के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (एकता-उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

शनिवार को एक डॉक्टर ने बताया कि वह 17 मार्च को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में संक्रमित पाए गए।

डॉक्टर ने बठिंडा में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बुखार की शिकायत की थी। इसी बीच किसान नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह ठीक हैं और जल्द ही कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे।

उगराहां ने वीडियो क्लिप में कहा, ‘‘ मैं कुछ दिन पहले बीमार पड़ गया। इसके बाद मैं जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। मैं ठीक हूं। मैं कुछ दिनों में प्रदर्शन में शामिल हो जाऊंगा। चिंता की कोई बात नहीं है।’’

बीकेयू (एकता-उगराहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकालां ने बताया कि उगराहां का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है और वह ठीक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer leader Joginder Singh Ugrahan infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे