चित्रकूट में खेत की रखवाली कर रहा किसान लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

By भाषा | Updated: August 29, 2021 15:26 IST2021-08-29T15:26:23+5:302021-08-29T15:26:23+5:30

Farmer guarding the farm in Chitrakoot missing, family members allege kidnapping | चित्रकूट में खेत की रखवाली कर रहा किसान लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

चित्रकूट में खेत की रखवाली कर रहा किसान लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

जिले में खेत की रखवाली कर रहा एक किसान रविवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया जिसके बाद परिजनों ने उसके अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की सूचना दर्ज की है और वह दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रजौला गांव में रविवार सुबह खेत की रखवाली करते समय किसान लाला (48) रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया जिसके परिजनों ने कोतवाली में 'गुमशुदगी' की सूचना दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पुलिस टीम लापता किसान की खोजबीन में जुटी हैं। वहीं, सीतापुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले में गुमशुदगी की सूचना दर्ज की गई है, लेकिन किसान के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर रंजिशन अपहरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों में से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer guarding the farm in Chitrakoot missing, family members allege kidnapping

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ramveer Singh