आगरा में रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत

By भाषा | Updated: November 11, 2021 23:22 IST2021-11-11T23:22:51+5:302021-11-11T23:22:51+5:30

Farmer dies after getting stuck in rotavator in Agra | आगरा में रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत

आगरा में रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत

आगरा, 11 नवंबर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव रीछापुरा में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर पर बैठा किसान अचानक उसमें फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रीछापुरा गांव निवासी प्रदीप सिंह उर्फ दरोगा (40) बुधवार देर शाम गांव के ही रोटावेटर से खेत की जुताई करा रहा था। जुताई के दौरान वह ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर पर बैठा था और अचानक झटका लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया।

उन्होंने बताया कि घटना में किसान रोटावेटर में फंस गया और उसके दोनों पैर कट गए। मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर घायल अवस्था में सिंह को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना जैतपुर के निरीक्षक विपिन गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने मृतक किसान का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer dies after getting stuck in rotavator in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे