करंट लगने से किसान दंपति की मौत

By भाषा | Updated: March 29, 2021 14:09 IST2021-03-29T14:09:30+5:302021-03-29T14:09:30+5:30

Farmer couple dies due to electric shock | करंट लगने से किसान दंपति की मौत

करंट लगने से किसान दंपति की मौत

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में सोमवार की सुबह खेत में सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आने से एक किसान दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) दिनेश द्विवेदी ने बताया कि हंडौर गांव के रहने वाले राम लखन वर्मा (40) पत्नी गायत्री वर्मा (38) के साथ सुबह खेत में सिंचाई करने गये थे तभी हाई वोल्टेज तार उन पर गिर गया, जिससे करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

द्विवेदी ने बताया कि किसान दंपति को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लापरवाही बरतने वाले बिजली कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer couple dies due to electric shock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे