सिघू बॉर्डर पर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:25 IST2021-11-10T22:25:28+5:302021-11-10T22:25:28+5:30

सिघू बॉर्डर पर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
सोनीपत, 10 नवंबर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक किसान ने कथित रूप से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले किसान की पहचान पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि किसान ने पार्कर मॉल के पास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।