फरीदाबाद: हेरोइन की खेप बरामद होने के बाद किरायेदारों का सत्यापन करेगी पुलिस

By भाषा | Updated: July 11, 2021 18:58 IST2021-07-11T18:58:47+5:302021-07-11T18:58:47+5:30

Faridabad: Police to verify tenants after heroin consignment is recovered | फरीदाबाद: हेरोइन की खेप बरामद होने के बाद किरायेदारों का सत्यापन करेगी पुलिस

फरीदाबाद: हेरोइन की खेप बरामद होने के बाद किरायेदारों का सत्यापन करेगी पुलिस

फरीदाबाद, 11 जुलाई दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ द्वारा जब्त की गई हेरोइन की खेप के तार अफगानिस्तान और ईरान के बाद हरियाणा से भी जुड़े हैं। इस खुलासे के बाद अब हरियाणा पुलिस भी अलर्ट हो गई है। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और एसएचओ को आदेश दिए हैं कि अगले 15 दिन के अंदर सभी किरायेदारों का सत्यापन किया जाए क्योंकि आरोपी किराये पर फ्लैट लेकर ही पूरा रैकेट चला रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने जिस फ्लैट से करीब 350 किलोग्राम हेरोइन बरामद की वो फरीदाबाद की एक बड़ी सोसायटी में है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2500 करोड़ रुपये आंकी गई है। यहीं से ये तस्कर अलग-अलग जगहों तक नशा पहुंचाते थे।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपियों ने खुलासा किया कि वह अफगानी नागरिक ईशा खान के लिए काम करते हैं, जो फिलहाल अफगानिस्तान में है। उसने यह हेरोइन पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह और गुरजोत सिंह को पहुंचाने के लिए दी थी। वह फरीदाबाद की एक बड़ी सोसायटी से ड्रग्स रैकेट चला रहे थे। दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ ने वहां छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पुर्तगाल में छिपे नवप्रीत सिंह उर्फ नव के लिए काम करते हैं। नवप्रीत से उनकी मुलाकात कपूरथला जेल में हुई थी। रिजवान के इशारे पर गुरुग्राम से अफगानी नागरिक हजरत अली को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का काम हेरोइन को दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब और हरियाणा तक पहुंचाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Police to verify tenants after heroin consignment is recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे