फरीदाबाद : होटल के कमरे में लहूलुहान हालत में मिली युवती, पुलिस जांच में जुटी
By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:39 IST2021-11-29T19:39:38+5:302021-11-29T19:39:38+5:30

फरीदाबाद : होटल के कमरे में लहूलुहान हालत में मिली युवती, पुलिस जांच में जुटी
फरीदाबाद (हरियाणा), 29 नवंबर शहर के एक होटल के कमरे में युवती के लहूलुहान अवस्था में मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एनआईटी के पांच नंबर स्थित रेलवे रोड पर बने होटल ऑर्किड में आज सुबह एक जोड़े ने कमरा बुक कराया था। दोपहर बाद युवक अकेले कमरे से निकल बाहर चला गया, लेकिन काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर होटल के कर्मचारियों ने जब उसे खोला तो देखा की युवती का गला काटा हुआ है और वह खून से लथपथ पड़ी हुई है।
उन्होंने कहा, होटल के कर्मचारियों ने बताया कि कमर बुक कराने के लिए दिए गए पहचान पत्र के अनुसार युवक का नाम यश अग्रवाल है जो एसजीएम नगर का रहने वाला है। वहीं युवती की पहचान 23 वर्षीय ज्योति रानी के रूप में हुई है, जो रामपुर उत्तरप्रदेश की रहने वाली है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल युवक की तलाश में है और आगे की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।