लोकल ट्रेनों का बढ़ा किराया, रेलवे ने कहा- गैरजरूरी यात्राओं को रोकने के लिए लिया फैसला

By अनुराग आनंद | Published: February 25, 2021 09:00 AM2021-02-25T09:00:41+5:302021-02-25T09:20:33+5:30

भारतीय रेलवे ने पहले चुपके से कम दूरी की यात्री ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। फिर विपक्ष द्वारा सवाल खड़े किए जाने के बाद सफाई देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेन में बेवजह सफर करने वालों की भीड़ को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Fare slightly hiked for short-distance trains to regulate rush amid Covid rise: Indian Railways | लोकल ट्रेनों का बढ़ा किराया, रेलवे ने कहा- गैरजरूरी यात्राओं को रोकने के लिए लिया फैसला

भारतीय रेलवे ने लोकल ट्रेनों का किराया बढ़ाया (फाइल फोटो)

Highlightsअब रेल यात्रियों को 25 रुपये की दूरी के लिए 55 रुपये किराया भरना होगा।किराया बढ़ाए जाने पर रेलवे ने सफाई देकर जो तर्क दिया, उसपर आमलोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक संकट से किसी तरह जीवन गुजार रहे आम लोगों की समस्या को कम करने के बजाय भारतीय रेलवे ने और बढ़ा ही दिया है।

बता दें कि पेट्रोल व डीजल के बढ़ रहे दाम के बीच अब भारतीय रेल ने कम दूरी की ट्रेनों के किराए को बढ़ाने का फैसला किया है।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, इस मामले में विपक्ष के हंगामे के बाद भारतीय रेल ने सफाई देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेन में गैर-जरूरी भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है। अब लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए ज्यादा किराया देना होगा।

लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी-

रेलवे ने लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी कर दी है। अब यात्रियों को 25 रुपये की दूरी के लिए 55 रुपये किराया भरना होगा। वहीं, 30 रुपये की जगह अब 60 रुपया किराया वसूला जाएगा। 

30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर बढ़ेगी बोझ-

भारतीय रेलवे ने कहा कि कुल संख्‍या की सिर्फ 3 फीसदी ट्रेनों के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है। किराये में की गई इस बढ़ोतरी की मार हर दिन 30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगी।

राहुल गांधी ने बढ़ाए गए रेलवे किराए पर उठाए सवाल- 

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कम दूरी के सफर पर रेलवे की ओर से किराये में की गई इस वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 आपदा आपकी, अवसर सरकार का, पेट्रोल-डीजल-गैस-ट्रेन किराया। मध्यवर्ग को बुरा फंसाया, लूट ने तोड़ी जुमलों की माया! 

लोगों ने सोशल मीडिया पर रेलवे के तर्क पर उठाए सवाल-

किराया बढ़ाए जाने पर रेलवे ने सफाई देकर जो तर्क दिया है वह आम लोगों को समझ नहीं आ रहा है। लोगों ने रेलवे के तर्क को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए हैं। 

Web Title: Fare slightly hiked for short-distance trains to regulate rush amid Covid rise: Indian Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे