नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 11, 2020 18:40 IST2020-08-11T17:33:36+5:302020-08-11T18:40:41+5:30

राहत इंदौरी अस्पताल में भर्ती थे। यहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है।

Famous poet Rahat Indauri no more, died of heart attack | नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन

राहत इंदौरी (फाइल फोटो)

Highlightsइलाज के लिए 70 वर्षीय राहत इंदौरी इंदौर के कोविड-19  अस्पताल ऑरबिंदो में भर्ती थे। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा राहत इंदौरी ने खुद ही दी थी।

भोपाल: मशहूर शायर और कवि राहत इंदौरी (Rahat Indori covid-19 positive)  का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। राहत इंदौरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक के बाद एक करीब तीन बार राहत इंदौरी को आज हार्ट अटैक आया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें 60% निमोनिया था।

बता दें कि  इलाज के लिए 70 वर्षीय राहत इंदौरी इंदौर के कोविड-19  अस्पताल ऑरबिंदो में भर्ती थे। डॉक्टरों की सलाह पर राहत इंदौरी को अस्पताल में एडमिट किया गया था। 

कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा राहत इंदौरी ने खुद ही दी थी। राहत इंदौरी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।

बता दें कि उनके बेटे सतलज राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई।

इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज है. उनके डॉक्टर रवि डोसी का कहना है कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया है। दोपहर में उन्हें तीन बार दिल का दौरा पडा. और करीब 4 बजाकर 40 मिनट पर उन्होने अंतिम सांस ली।

राहत इंदौरी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाने देने के बाद कल मैंने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो अस्पताल में एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के दूसरे लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। लेकिन, खेद है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे।

Web Title: Famous poet Rahat Indauri no more, died of heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे