परिवार को मीडिया से वाजे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली : भाई

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:32 IST2021-03-14T18:32:20+5:302021-03-14T18:32:20+5:30

Family gets information about Waje's arrest from media: Brother | परिवार को मीडिया से वाजे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली : भाई

परिवार को मीडिया से वाजे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली : भाई

ठाणे, 14 मार्च मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे के भाई ने रविवार को कहा कि जांच करने वालों ने परिवार को उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचना नहीं दी और उन्हें मीडिया से इस बारे में पता चला। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरे वाहन की बरामदगी के सिलसिले में एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार किया।

सुधर्म वाजे ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाई सचिन को मामले में फंसाया जा रहा है।

उन्होंने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा, ‘‘जांचकर्ताओं ने परिवार को उनकी (सचिन) की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया। परिवार को मीडिया से गिरफ्तारी के बारे में पता चला। जांचकर्ताओं ने परिवार से संपर्क नहीं किया।’’

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाई से मुलाकात की थी, जो तनावग्रस्त दिख रहे थे।

दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरे वाहन की बरामदगी की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाजे से 12 घंटे तक पूछताछ करने के बाद शनिवार की देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा था कि वाजे को 25 फरवरी को कार्माइकल रोड के नजदीक विस्फोटकों से भरे वाहन रखने में ‘‘उनकी भूमिका और संलिप्तता’’ को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई की एक अदालत ने वाजे को इस मामले में 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family gets information about Waje's arrest from media: Brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे