नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 28, 2021 18:57 IST2021-03-28T18:57:07+5:302021-03-28T18:57:07+5:30

नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च जिले में जाफरगंज पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नकली शराब के दो हजार पाउच और मदिरा बनाने के उपकरण बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को जाफरगंज थाने की पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने धौरहरा गांव में सियाराम निषाद के घर और एक सरकारी देशी शराब के ठेके में छापामार कर नकली देशी शराब के 2088 क्वार्टर और उसे बनाने के उपकरण और रसायन बरामद किये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से सियाराम निषाद, शराब ठेकेदार (अनुज्ञापी) जगन्नाथ पाल, सेल्समैन हिमांशु सिंह और देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही नकली शराब बेचकर इकट्ठा किये गए 78,730 रुपये भी मिले हैं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, बरामद नकली शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।