यूपी सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया

By विशाल कुमार | Updated: October 23, 2021 15:08 IST2021-10-23T15:04:55+5:302021-10-23T15:08:22+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने  फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अयोध्या कैन्ट करने का निर्णय लिया है.

faizabad-railway-station-to-be-known-as-ayodhya-cantt-announces-yogi-adityanath | यूपी सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया

(फोटो: इंडियन रेल)

Highlightsउत्तर प्रदेश सरकार पहले ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर चुकी है.मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया है.

नई दिल्ली: फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने के करीब तीन साल बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के रेलवे स्टेशन का नाम भी अयोध्या करने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने  फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अयोध्या कैन्ट करने का निर्णय लिया है.

बता दें कि, नवंबर 2018 में दिवाली के मौके पर ही उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था.

इससे पहले अक्टूबर, 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना नाम बदलने से इनकार कर दिया था.

इसके साथ ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी आरएसएस विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया है.

हाल के सालों में कई समूह प्रदेश के कई अन्य जिलों या अन्य स्थानों का नाम बदलने की मांग कर चुके हैं. इसमें आजमगढ़ का आर्यमगढ़, अलीगढ़ का हरीगढ़, आगरा का अग्रवन आदि है.

Web Title: faizabad-railway-station-to-be-known-as-ayodhya-cantt-announces-yogi-adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे