कांग्रेस की रैली में बैलगाड़ी पर बना मंच गिरने पर फडणवीस ने राहुल पर चुटकी ली

By भाषा | Updated: July 10, 2021 22:21 IST2021-07-10T22:21:23+5:302021-07-10T22:21:23+5:30

Fadnavis took a jibe at Rahul after the bullock cart's stage fell at the Congress rally. | कांग्रेस की रैली में बैलगाड़ी पर बना मंच गिरने पर फडणवीस ने राहुल पर चुटकी ली

कांग्रेस की रैली में बैलगाड़ी पर बना मंच गिरने पर फडणवीस ने राहुल पर चुटकी ली

नागपुर, 10 जुलाई भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में शनिवार को कांग्रेस की एक रैली के दौरान एक बैलगाड़ी पर बना मंच गिर जाने की घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि बैल भी राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता के रूप में पसंद नहीं करते।

फडणवीस ने यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जब कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की शान में नारेबाजी कर रहे थे, तभी मंच गिर गया।

हाल में पुणे में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के अभ्यर्थी स्वप्निल लोनकर द्वारा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार में देरी होने पर कथित रूप से आत्महत्या करने की पृष्ठभूमि में परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूछे गये सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार इस विषय को लेकर गंभीर नहीं है।

फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने लोनकर के परिवार के लिए किसी तरह की सहायता की घोषणा तक नहीं की। उन्होंने कृषि के विषय पर कहा कि राज्य में खरीफ के मौसम की शुरुआत के दौरान केवल 18 प्रतिशत फसल ऋण दिये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fadnavis took a jibe at Rahul after the bullock cart's stage fell at the Congress rally.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे