अमृतसर, सात मई पंजाब के अमृतसर में सूखे मेवों की पैकेजिंग करने वाले एक कारखाने में शुक्रवार को आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि आग में फंसे हुए कम से कम 300 कर्मचारियों को बचा लिया गया।
यह हादसा चाबल रोड पर आनंद विहार इलाके में हुआ जहां पूरे कारखाने में आग लग गयी और सभी जगह से धुंआ आने लगा। सहायक पुलिस आयुक्त परवेश चोपड़ा ने कहा, ‘‘आग दोपहर बाद लगी और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।’’
कारखाने में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। आग के कारण भारी मात्रा में सूखे मेवे जलकर खाक हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।