अल्टन्यूज के मोहम्मद जुबैर ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका, कहा- जान को है खतरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2022 01:30 PM2022-07-07T13:30:43+5:302022-07-07T17:10:04+5:30

अल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। जुबैर ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकिया मिल रही है। मोहम्मद जुबैर के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट बेल के लिए याचिका दायर की है। 

Fact checker Zubair files petition in supreme court for bail, Cites death threat | अल्टन्यूज के मोहम्मद जुबैर ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका, कहा- जान को है खतरा

अल्टन्यूज के मोहम्मद जुबैर ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका, कहा- जान को है खतरा

Highlightsमोहम्मद जुबेर ने अर्जेंट बेल के लिए किया सुप्रीम कोर्ट का रूखजुबेर के वकील के मुताबिक उन्हे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैसुप्रीम कोर्ट जुबेर की अर्जी पर कल सुनवाई कर सकता है

नई दिल्ली: अल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। अब उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जल्द जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई है। जुबैर ने अपनी जान को खतरा बताया है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी 8 जुलाई को सुनवाई कर सकता है।

जुबैर को मिल रही है धमकियां

जुबैर के वकील के मुताबिक उनकी जान को खतरा है उन्हे लगातार धमकियां मिल रही है। वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने कोर्ट से अपील की थी कि जुबेर की याचिका पर गुरुवार को ही 2 बजे सुनवाई की जाए। वहीं याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई को सुनवाई की बात कही है।

बता दें कि सीतापुर पुलिस ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ खैराबाद में दर्ज एक मामले में पेशी वारंट जारी किया था और उन्हें सीतापुर अदालत में पेश किया गया। जिला पुलिस ने पुलिस हिरासत के लिए अदालत में आवेदन किया है।

27 जून को हुई थी गिरफ्तारी

फैक्ट चेकर जुबेर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन पर धर्म,जाति,जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का आरोप है।  मोहम्मद जुबेर ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान का वीडियो भी शेयर किया था।

Web Title: Fact checker Zubair files petition in supreme court for bail, Cites death threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे