मुजफ्फरनगर जेल में कैदियों के परिजनों से मुलाकात करने की सुविधा बहाल की गई
By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:37 IST2021-08-16T20:37:16+5:302021-08-16T20:37:16+5:30

मुजफ्फरनगर जेल में कैदियों के परिजनों से मुलाकात करने की सुविधा बहाल की गई
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जेल अधिकारियों ने कैदियों को उनके परिजनों से मिलने की अनुमति देने का प्रावधान सोमवार से बहाल कर दिया। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इस सुविधा को निलंबित कर दिया गया था। मुजफ्फरनगर जिला कारागार के जेलर ने कहा कि सोमवार को मुलाकात करने वालों द्वारा निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाने के बाद नौ कैदियों से 18 परिजनों को मिलने की अनुमति दी गई। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जेल में ‘मोबाइल पीसीओ’ भी स्थापित किया गया है ताकि कैदी अपने परिजनों से बात कर सकें। उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में पांच बार इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।