'चीन की एकतरफा कोश‍िश की वजह से हुई हिंसक झड़प', लद्दाख में चीन के साथ झड़प पर आया विदेश मंत्रालय का बयान

By स्वाति सिंह | Updated: June 16, 2020 20:46 IST2020-06-16T20:25:36+5:302020-06-16T20:46:39+5:30

भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है। सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं।

Face-Off Result Of Attempt By China To Unilaterally Change Status Quo: India | 'चीन की एकतरफा कोश‍िश की वजह से हुई हिंसक झड़प', लद्दाख में चीन के साथ झड़प पर आया विदेश मंत्रालय का बयान

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि सबकुछ अच्छे से होगा।

Highlightsसीमा विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है। भारत सारे काम LAC में अपनी सीमा के अंदर ही करता है, चीन से भी ऐसी उम्मीद हम रखते हैं।'

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनातनी के बीच मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, '6 जून को सीनियरों कमांडरों की अच्छी बैठक हुई। इसके बाद ग्राउंड कमांडरों के बीच कई बैठकें हुई'।

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हमें उम्मीद थी कि सबकुछ अच्छे से होगा। चीनी पक्ष गलावन वैली में LAC का सम्मान करते हुए पीछे चला गया, लेकिन चीन के द्वारा स्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश करने पर 15 जून को एक हिंसक झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों के लोगों की मौत हुई है, इससे बचा जा सकता था। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सीमा प्रबंधन को लेकर भारत का जिम्मेदार रवैया है। भारत सारे काम LAC में अपनी सीमा के अंदर ही करता है, चीन से भी ऐसी उम्मीद हम रखते हैं।'

भारतीय सैनिकों ने एलएसी को पार किया और ‘‘जानबूझकर हमले किए’’ : चीन की सेना

चीन की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गलवान घाटी क्षेत्र में भारतीय सैनिकों ने फिर से वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया और ‘‘जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए’’ जिस कारण ‘‘गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।’’ सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पश्चिमी थियेटर कमान के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि ‘‘भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर गलवान घाटी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया और जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए, जिससे गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।’’ इसने विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है।

गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प, एक अधिकारी, दो जवान शहीद 

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। पिछले 45 वर्षों में इस तरह की यह पहली घटना है और यह संवेदनशील क्षेत्र में पिछले पांच हफ्ते से चल रहे व्यापक तनाव का संकेत देती है। सेना ने कहा कि हिंसक संघर्ष के दौरान भारत के एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि चीनी पक्ष की तरफ भी सैनिक हताहत हुए हैं। चीन पक्ष के हताहतों के बारे में फिलहाल स्पष्टता नहीं है।

चीन ने कहा- भारत ऐसी कार्रवाई नहीं करे जिससे हालात बिगड़े

लद्दाख में सीमा पर बढ़े हुए तनाव के बीच चीन ने भारत से कोई भी एकतरफा कार्रवाई नहीं करने को कहा है। चीन के ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को कोई भी एकतरफा कार्रवाई करने और विवाद को और बढ़ाने से बचना चाहिए। चीन की ओर से साथ ही भारतीय सैनिकों द्वारा बॉर्डर को क्रॉस करने का आरोप लगाया गया। चीन के विदेश मंत्री झाओ लिजियान की ओर से पत्रकारों को बताया गया कि सोमवार को भारतीय दल ने दो बार बॉर्डर पार किया था।

हिंसक झड़प में मारे गए 5 चीनी सैनिक, 11 घायल

लद्दाख की गैलवान घाटी में भारत के साथ हुई झड़पों में पांच चीनी सैनिक मारे गए और 11 घायल हुए हैं। चीन के प्रशासन के मुखपत्र 'द ग्लोबल टाइम्स' के एक सीनियर रिपोर्टर ने यह जानकारी है। अखबार के एक ट्वीट ने इस बीच जोर देकर कहा है कि उसने वास्तव में रिपोर्ट नहीं किया है कि झड़प में चीन की ओर से कितने सैनिक हताहत हुए हैं।

 

Web Title: Face-Off Result Of Attempt By China To Unilaterally Change Status Quo: India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे