जमीनी स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालों को मान्यता मिलते देखकर बेहद खुशी हुई: मोदी
By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:32 IST2021-11-08T19:32:38+5:302021-11-08T19:32:38+5:30

जमीनी स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वालों को मान्यता मिलते देखकर बेहद खुशी हुई: मोदी
नयी दिल्ली, आठ नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और इस बात पर प्रसन्नता जताई कि जन हित में जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों के अनुकरणीय प्रयासों को पहचान मिल रही है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वह इन सभी विजेताओं के बारे में जरूर जानें और उनसे प्रेरणा लें।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में 73 व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए। वर्ष 2020 के लिए चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 61 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए। प्रधानमंत्री मोदी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पर्यावरण से लेकर उद्यम तक, कृषि से लेकर कला, विज्ञान और समाज सेवा तक, लोक प्रशासन से लेकर सिनेमा जगत तक पद्म पुरस्कार पाने वाले विविध पृष्ठभूमि से आते हैं। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि आप इनके बारे में जानें और प्रेरणा लें।’’
प्रधानमंत्री अक्सर इस बात पर जोर देते हैं कि उनकी सरकार ने पद्म पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया को विस्तार देते हुए उसे पारदर्शी बनाया है और साधारण व सामान्य पृष्ठभूमि से आने वालों को भी सम्मानित कर उनकी सेवाओं को पहचान देने का काम किया है।
उल्लेखनीय है कि पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं - पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री। इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है।
पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए, पद्म भूषण उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और पद्म श्री किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।