तीन दिन में पासपोर्ट डिलीवर कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देगा विदेश मंत्रालय

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 8, 2019 08:27 IST2019-08-08T07:42:21+5:302019-08-08T08:27:59+5:30

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी श्रद्धांजलि के रूप में विदेश मंत्रालय ने एक से तीन दिन में पासपोर्ट की डिलीवरी देने की योजना को गति देने का निर्णय किया है.

External Affairs Ministry will issue in three working day to pay tribute to Sushma Swaraj | तीन दिन में पासपोर्ट डिलीवर कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देगा विदेश मंत्रालय

तीन दिन में पासपोर्ट डिलीवर कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देगा विदेश मंत्रालय

Highlightsकिसी को भी पासपोर्ट जारी करने में देरी का बड़ा कारण पुलिस सत्यापन में समय लगना है. अगले चौबीस घंटे में सत्यापन करके कंप्यूटर एप्प के माध्यम से ही वापस विदेश मंत्रालय को भेज देगा.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नागरिकों के लिए पासपोर्ट हासिल करने की प्रक्रि या को आसान बनाने के साथ ही आने वाले दिनों में एक से तीन दिन में पासपोर्ट देने का इरादा व्यक्त किया था. उन्होंने अपने कार्यकाल में पासपोर्ट बनवाना तो आसान कर दिया था, लेकिन तीन दिन में पासपोर्ट की डिलीवरी को लेकर उनके कार्यकाल में काम पूरा नहीं हो पाया.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी श्रद्धांजलि के रूप में विदेश मंत्रालय ने एक से तीन दिन में पासपोर्ट की डिलीवरी देने की योजना को गति देने का निर्णय किया है. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि किसी को भी पासपोर्ट जारी करने में जो देरी होती है उसका एक बड़ा कारण यह होता है कि पुलिस सत्यापन में काफी समय लगता है.

ऐसे में यह समीक्षा की जा रही है कि क्या संदिग्ध या ऐसे लोग जिन पर किसी तरह के गंभीर अपराधिक मामले चल रहे हैं, उन्हें छोड़कर अन्य को प्राथमिकता आधार पर पासपोर्ट दिया जा सकता है. साथ ही राज्य पुलिस बलों को सत्यापन के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाने और सत्यापन के लिए एक विशेष एप्प बनाने को भी गति दी जाएगी.

इससे किसी भी क्षेत्र के निवासी की ओर से पासपोर्ट का आवेदन आने के बाद त्वरित आधार पर वह सूचना वहां के पुलिस सत्यापन अधिकारी के पास पहुंच जाएगी. जिससे वह उसी दिन या अगले चौबीस घंटे में सत्यापन करके कंप्यूटर एप्प के माध्यम से ही वापस विदेश मंत्रालय को भेज देगा. इसके बाद विदेश मंत्रालय उस संबंधित व्यक्ति को उसी दिन या अगले दिन पासपोर्ट डिलीवर कर देगा.

Web Title: External Affairs Ministry will issue in three working day to pay tribute to Sushma Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे