विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब से चर्चा की
By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:41 IST2021-08-25T19:41:16+5:302021-08-25T19:41:16+5:30

विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब से चर्चा की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब के साथ अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण की पृष्ठभूमि में उस देश से जुड़े घटनाक्रम के बारे में चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ दोपहर में बातचीत की। हमारी बातचीत अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर केंद्रित रही।’’ गौरतलब है कि अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर भारत दुनिया के कई प्रमुख देशों के सम्पर्क में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के साथ अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की थी। अफगानिस्तान पर 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद लगभग सभी देश वहां से अपने नागरिकों को बाहर निकालने में जुटे हैं। भारत ने नागरिकों को बाहर निकालने का मिशन 16 अगस्त को शुरू किया था और अब तक अफगानिस्तान के सिख एवं हिन्दुओं सहित करीब 800 लोगों को बाहर निकाला गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।