तमिलनाडु में रेलवे पटरी पर धमाका, यात्रियों में मचा हड़कम्प

By भाषा | Published: April 11, 2018 07:25 PM2018-04-11T19:25:15+5:302018-04-11T19:25:15+5:30

कावेरी जल विवाद के मसले पर पीएमके की तरफ से बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर कोयंबटूर जिले में स्थित इस स्टेशन के आस पास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है।

Explosions on railway tracks in Tamilnadu | तमिलनाडु में रेलवे पटरी पर धमाका, यात्रियों में मचा हड़कम्प

तमिलनाडु में रेलवे पटरी पर धमाका, यात्रियों में मचा हड़कम्प

कोयंबटूर, 11 अप्रैल: तमिलनाडु के पोल्लाचि स्टेशन के निकट रेलवे पटरियों पर बुधवार को कम तीव्रता का देसी बम विस्फोट हो गया जिससे वहां से गुजर रहे मदुरै कोयंबटूर ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन अचानक रूक गई। हालांकि , इसमें किसी के हताहत होने अथवा संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है ।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि बम गेंद के आकार का था और पटरियों पर रखा हुआ था । इसमें फासफोरस और गंधक था । उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों को इसका पता लगाने के लिए कहा गया है ।

कावेरी जल विवाद के मसले पर पीएमके की तरफ से बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर कोयंबटूर जिले में स्थित इस स्टेशन के आस पास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है।

Web Title: Explosions on railway tracks in Tamilnadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे